दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। इससे पहले निफ्टी 10,000 के आस-पास पर बंद हुआ था। साथ ही, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने भी करीब 100 अंकों के उछाल के साथ 32,355 पर है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को अपने विश्व आर्थिक परिदृश्य में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर कायम रखते हुए कहा कि 2017 और 2018 में भी भारत आर्थिक वृद्धि के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा।
गौरतलब है कि उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बैंकिंग स्टॉक्स में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई और यही वजह है कि निफ्टी 10,000 अंक के करीब पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर 32,355 अंक पर पहुंच गया।