Advertisement

ऐक्टर गाना चाहते हैं तो सीख कर गाएं- नेहा

पार्श्वगायिका नेहा भसीन का मानना है कि अभिनेता-अभिनेत्रियों को फिल्मों में गीत तभी गाने चाहिए जब वे उनके साथ न्याय कर सकें, यानी उसका बाकायदे प्रशिक्षण ले कर तब गाएं।
ऐक्टर गाना चाहते हैं तो सीख कर गाएं- नेहा

   इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों का फिल्मों में गीत गाना आम बात हो गई है। फराहन अख्तर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारे फिल्मों में गीत गा चुके हैं।

   अभिनेताओं द्वारा फिल्मों में गीत गाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में नेहा ने भाषा से कहा,  मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहती। मैंने ला ला लैं.. देखी, वह एक काफी सुंदर और जादुई फिल्म है। रेयान गोस्लिंग और एम स्टोन ने उसमें बेहतरीन गायकी की है।   उन्होंने कहा,  मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर एक अभिनेता के रूप में आप अपने आपको गायक से बेहतर गीत गाने के लिए प्रशिक्षत कर सकते हैं तो जरूर गाएं लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपको नहीं गाना चाहिए।

   जग घूमेया ... की गायिका का मानना है कि गायन एक पवित्र कला है।

   सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार कहा था कि आवाज में तकनीकी सुधार कर किसी की भी आवाज को सुरीला बनाया जा सकता है।

   इस पर नेहा ने कहा,  मैं खुश हूं कि उन्होंने इसका जिक्र किया। आजकल जो हो रहा है, वे असली नहीं मशीनी आवाजें हैं। मुझे श्रोताओं के लिए बुरा लगता है।

एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad