Advertisement

आलिया को भाया सोनाक्षी का स्टाइल

यह खबर थोड़ी अचरज भरी है लेकिन है पूरी तरह सच। आलिया भट्ट ने सोनाक्षी की तारीफ की है। न सिर्फ तारीफ की है बल्कि कहा है कि उनका स्टाइल बेजोड़ है।
आलिया को भाया सोनाक्षी का स्टाइल

बॉलीवुड की तारिकाओं के बारे में कहा जाता है कि वे किसी और की तारीफ नहीं करतीं। तब तो बिलकुल भी नहीं जब सामने वाली भी बॉलीवुड में ही काम करती हो। आलिया भट्ट ने लेकिन ऐसा कर दिया।

दिलेरी दिखाते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा का स्टाइल बहुत पसंद है। खास कर तब जब वह ट्रैवल कर रही होती हैं। जबकि आलिया का खुद का ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा है और इस बारे में उनकी तारीफ होती रहती है। उन्होंने कहा कि कंगना और अमिताभ बच्चन को भी वह इसी कारण पसंद करती हैं।

लगता है आलिया बेबी बड़ी हो गई हैं और उन्हें पता चल गया है कि बॉलीवुड में नेटवर्किंग का भी महत्व है और इसे बनाए रखने का सबसे सुलभ हथियार तारीफ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad