Advertisement

इस बार अतिथि लंदन में रहेगा

अतिथि तुम कब जाओगे बहुत हल्की-फुल्की फिल्म थी मगर बहुत दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया था। अब इस फिल्म का सीक्वेल बन रहा है।
इस बार अतिथि लंदन में रहेगा

अतिथि तुम कब जाओगे के दूसरे भाग का नाम अतिथि इन लंदन होगा। प्यार के पंचनामा के स्टार फिल्ममेकर अश्विनी धीर की अगली फिल्म अतिथि इन लंदन जल्द शुरू होगी। अश्विनी धीर अतिथि तुम कब जाओगे और सन ऑफ सरदार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। 

प्रतिभावान अभिनेता कार्तिक आर्यन प्यार के पंचनामा जैसी रोम कॉम यूथ सेंट्रिक फिल्म करने के बाद स्क्रिप्ट के चयन पर बहुत ध्यान दे रहे है, अब उन्होंने फिल्म चुनी है, अतिथि इन लंदन। फिल्म का शेड्यूल 50 दिनों होगा और फिल्म की शूटिंग लंदन और  न्यूयॉर्क में अगले महीने से शुरू होगी।

इस बीच कार्तिक ने निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय की अगली फिल्म भी साइन की है। यह तमिल हिट सम्याल साधम फिल्म का का रीमेक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad