Advertisement

पुरस्कार लौटाने वालों के समर्थन में राव

नए अभिनेता जरा मुश्किल से ही राजनीति पर अपनी राय जाहिर करते हैं। लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित अभिनेता राजकुमार राव ने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाने के फिल्म निर्माताओं के फैसले को साहसी कदम बताया है।
पुरस्कार लौटाने वालों के समर्थन में राव

राजकुमार राव ने हालांकि अभी तक अपना राष्ट्रीय सम्मान नहीं लौटाया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह पुरस्कर लौटाने वाले निर्माता-निर्देशक के निर्णय का सम्मान करते हैं।

बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ और एफटीआईआई छात्रों के समर्थन में इस सप्ताह के शुरू में दिबाकर बनर्जी और हंटरर फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी सहित 10 फिल्मकारों ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिए।

राजकुमार राव को उनकी फिल्म शाहिद के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। राव कहा, एफटीआईआई से जुड़ा होने के नाते वहां के छात्र किस स्थिति से गुजर रहे हैं इसे मैं बखूबी समझ सकता हूं। जिन्होंने भी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाया है, मैं इसे साहसी कदम मानता हूं। विरोध जताने के इस तरीके का मैं सम्मान करता हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad