बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'बंटी और बबली 2' की डबिंग पूरी कर ली गयी है।
यश राज बैनर तले बनी सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका है। कलाकारों ने फिल्म की डबिंग पूरी कर ली है। फिल्म अब रिलीज के लिए तैयार है।
निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, “सभी कलाकारों ने फिल्म के लिए डबिंग का काम पूरा कर लिया है। 'बंटी और बबली 2' गुदगुदाने वाली फिल्म है और हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”
गौरतलब है कि 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिर से एक बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है।