मुंबई पुलिस ने जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर को ओर से लदायर मानहानि के एक मामले में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंगना को शुक्रवार को जुहू पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
अख्तर ने अभिनेत्री पर टेलीविजन इंटरव्यू में कथित रूप से उनके विरुद्ध मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी।
अख्तर का दावा है कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में बॉलीवुड में ‘‘गुटबाजी’’ का उल्लेख करते हुए कंगना ने उनका नाम इसमें घसीटा था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कंगना ने झूठा दावा किया कि जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी। शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है।
कोर्ट ने 17 जनवरी को पुलिस को इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए 1 फरवरी तक का वक्त दिया था।