Advertisement

कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

हिन्दी सिनेमा के चर्चित अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए जी सिने सर्वश्रेष्ठ...
कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

हिन्दी सिनेमा के चर्चित अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए जी सिने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। कार्तिक आर्यन ने इस पुरस्कार को पाकर प्रसन्नता जाहिर की है। 

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी और तब्बू मौजूद थीं। बॉलीवुड के संक्रमण काल के दौरान कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने 100 करोड़ का कारोबार किया था। 

कार्तिक आर्यन ही हालिया रिलीज हुई फिल्म शहजादा बुरी तरह फ्लॉप हुई है। कियारा आडवाणी के साथ सफल फिल्म देने के बाद एक बार फिर वह फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" में नजर आने वाले हैं। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad