100 करोड़ के क्लब की नींव रखने वाले दंगल के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी भी लापरवाही से अपनी राय नहीं दी और आगे भी वह अपने दिल की बात सचेत तरीके से व्यक्त करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, मैं हमेशा सचेत रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी लापरवाही से किसी मुद्दे पर अपनी राय रखी है। मैं हमेशा सावधान रहा हूं और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही रहूंगा, लेकिन साथ ही अपने दिल की बात कहना भी जारी रखूंगा।
जन्मदिन पर आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में आमिर ने कहा कि वह कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि एक अदाकार के तौर पर वह अधिक योगदान दे सकते हैं।
राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, नहीं, राजनीति मेरे लिए नहीं है और मुझे लगता है कि रचनात्मक क्षेत्र जिसमें मैं हूं .. उसमें रहते हुए मैं और अधिक योगदान दे सकता हूं। उन्होंने कहा, एक कलाकार, एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर.. मैं समाज में, देश में अधिक योगदान दे सकता हूं। मैं जहां हूं इसे वहीं से करना चाहूंगा, मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहता।
सुपरस्टार आमिर खान उन गिने चुने अभिनेताओं में से एक हैं जो फिल्म की संख्या के बजाय फिल्म की गुणवत्ता को अधिक महत्व देते है। इन खूबियों के कारण आमिर खान अपने समकालीन अभिनेताओं से काफी आगे निकल चुके हैं और आज किसी फिल्म में उनका होना ही सफलता की गारंटी माना जाता है। भाषा
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    