Advertisement

रितेश सिधवानी मनसे के विरोध समाप्त करने के निर्णय से खुश

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी खुश हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शाहरूख खान की फिल्म रईस के प्रदर्शन पर विरोध नहीं करने का निर्णय किया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने काम किया है। मनसे पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों के प्रदर्शन का विरोध कर रही थी। हाल में ही पार्टी ने रईस, ए दिल है मुश्किल और डियर जिंदगी के प्रदर्शन पर अपना विरोध समाप्त करने की घोषणा की है। इन सभी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है।
रितेश सिधवानी मनसे के विरोध समाप्त करने के निर्णय से खुश

मनसे की विरोध समाप्त करने की घोषणा की प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रितेश ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। रईस का प्रदर्शन 26 जनवरी 2017 को होना प्रस्तावित है। वह म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रॉक ऑन-2 के ट्रेलर पेश करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। रितेश ने अक्षय कुमार के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म गोल्ड के बारे में पूछने पर कहा,  अक्षय एक शानदार अभिनेता हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फरहान और मुझे लगता है कि अक्षय के साथ गोल्ड में काम करना एक अच्छा मौका होगा। फिल्म निर्देशक रीमा कगती ऐसा चाहती थीं। गोल्ड की कहानी आजादी के बाद पहले ओलंपिक पदक के बारे में है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad