Advertisement

मोहम्मद रफी का अपमान, शाहिद रफी करण जौहर के खिलाफ मुकदमा करेंगे

मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने डायरेक्टर करण जौहर के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला किया है। शाहिद ने बताया कि जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में मोहम्मद रफी के लिए अपमानजनक बात कही गई है। फिल्म में अदाकारा अनुष्का शर्मा ने एक संवाद में कहा है कि 'मोहम्मद रफी गाते नहीं रोते थे।'
मोहम्मद रफी का अपमान, शाहिद रफी करण जौहर के खिलाफ मुकदमा करेंगे

मोहम्मद रफी के चाहने वालों ने हाल ही में इसके विरोध में पश्चिम बांन्द्रा में मोहम्मद रफी चौक पर प्रदर्शन किया। शाहिद ने कहा, 'मुझे करण जौहर पर  शर्म आ रही है। मैने उनसे इसकी उम्मीद नहीं की थी। मेरे पिता रफी ने करण के पिता यश जौहर के लिए कई गाने गाये थे। करण को अपने फिल्म में संवाद के प्रति सजग रहना चाहिए। इस फिल्म में जिसने भी संवाद लिखा वह मूर्ख था। उसे शायद रफी साहब की छवि मालूम नहीं है। एक प्रसिद्ध गायक के लिए इस तरह की अपमान जनक बात कैसे लिखी जा सकती है।'

उन्होंने कहा कि इस विवाद के बावजूद करण ने अभी तक माफ नहीं मांगी और न ही उन्होंने फोन किया। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास मुकदमा करने के अलावा और कोई रास्ता बचा नहीं है, और मैं मुकदमा बहुत जल्द करूंगा। उन्होंने कहा कि रफी साहब के चाहने वाले नौ हजार लोगों ने उन्हें संदेश भेज कर इस संवाद पर नाराजगी जाहिर की।

रफी फाउंडेशन के अध्यक्ष बीनू नायर ने कहा,  'हम करण जौहर को बहुत जल्द जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली, पंजाब, केरल और कोलकाता समेत पूरे देश में इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इस अपमान जनक संवाद को फिल्म से हटाने की मांग करेंगे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad