Advertisement

‘सब’ का चेहरा बनेंगे वरुण

टीनएज के सबसे लोकप्रिय स्टार हैं, वरुण धवन। थोड़े शरारती थोड़े संजीदा वरुण जल्द ही सोनी सब टीवी के हैप्पीनेस एंबेसडर बनने जा रहे हैं। सोनी सब चैनल को नया और खुशनुमा लुक देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। वरुण ताजगी और नई उम्र के सबसे उम्दा प्रतिनिधि हैं।
‘सब’ का चेहरा बनेंगे वरुण

वरुण खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह में हैं। उनका कहना है, मैं लाखों भारतीयों के लिए हंसी और खुशी बिखेरने के लिए तैयार हूं। यह चैनल इसी के लिए जाना भी जाता है। मैं शुरू होने वाले नए शो की श्रृंखला के लिए भी उत्सुक हूं।

वरुण से पहले चैनल करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ को ले चुका है। टाइगर सोनी के वायएवाय और करीना सोनी बीबीसी के फील अलाइव के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad