Advertisement

कर्दशियां बहनों के साथ ये गुल खिला रहे हैं सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत पर पेरू के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो की नजर पड़ गई है। तभी तो हाल के ‘हॉट टॉवेल’ शूट से निकल कर वह फैशन मैग्जीन के लिए किम कदर्शियां की बहन सुपर मॉडल कैंडल जेनर के साथ दिखाई दे रहे हैं।
कर्दशियां बहनों के साथ ये गुल खिला रहे हैं सुशांत

हाल ही में जयपुर के पास सामोद पैलेस में प्रसिद्ध फोटोग्राफर ने एक नामी फैशन मैग्जीन के एनीवसरी इशू के लिए फोटो शूट कराया है। संभवतः वह पहले भारतीय सितारे हैं जिन्होंने केंडल जेनर के साथ फोटो शूट किया है। साथ ही वह कीपिंग अप विथ कदर्शियां नाम के रियलटी शो में भी हिस्सा लेंगे। कर्दशियां बहनों के साथ काम करना सुशांत को चर्चा में ले आया है।

 

इससे कुछ दिन पहले ही मारियो ने हॉट टॉवेल श्रृंखला शुरू की है। इस कड़ी में कैटरीना के बाद सुशांत का नाम है। यह सीरीज बहुत चर्चा में है। रणबीर कपूर इससे पहले सांवरिया फिल्म में टॉवेल के साथ प्रयोग कर चुके हैं। कमर के नीचे के हिस्से का प्रदर्शन करते हुए सुशांत उनसे थोड़ा आगे निकल गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad