Advertisement

ओवरसीज तक जाएगी संडास वाली प्रेम कहानी

अगर किसी को लग रहा हो कि स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा से सिर्फ भारत के लोगों का ही जुड़ाव होगा तो जानकारी के लिए बता दें कि और फिल्मों की तरह ये भी वर्ल्ड वाइड रीलिज होगी। 11 अगस्त यानी कल फिल्म के नायक अक्षय कुमार अपनी नायिका भूमि पेडनेकर के लिए टॉयलेट बनवा कर ही दम लेंगे।
ओवरसीज तक जाएगी संडास वाली प्रेम कहानी

वैसे इस फिल्म के असली हीरो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। क्योंकि अक्षय जहां भी प्रचार में जा रहे हैं, उनका नाम लेना नहीं भूल रहे। प्रधानमंत्री ने भी इस फिल्म के बारे में एक ट्वीट किया था। अब यह टॉयलेट वाली प्रेम कहानी नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूएई में भी रीलिज होगी। इसके अलावा नए बाजार के तहत ये साउथ अमेरिका के चिली, ग्रीस, चेक गणराज्य, हंगरी, माल्टा, क्रोशिया, और यूरोप के 22 देशों के लोग भी अक्षय की इस प्रेम कहानी के साक्षी बनेंगे।  

अक्षय इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने भारत में उत्तर प्रदेश में इस फिल्म का धुआंधार प्रचार किया है। अभी यह तय नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने को कहा है। पिछले दिनों फिल्म के दोनों कलाकार अक्षय और भूमि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले भी थे। योगी ने कहा है कि वैसे तो उन्होंने पिछले कई सालों से फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह यह फिल्म देखना चाहेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad