Advertisement

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च

वरुण धवन और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के बाद एक बार फिर यह जोड़ी इस नई फिल्म के साथ पर्दे पर दिखाई देगी ।
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च

दो मिनट 57 सेकंड का यह ट्रेलर 1990 की हिट फिल्म 'थानेदार' के गाने 'तम्मा तम्मा' के मिक्स वर्ज़न के साथ शुरु होता है, जिसके बैकग्राउंड में वरुण और आलिया नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में वरुण एक भोले से प्रेमी, वहीं आलिया प्रैक्टिकल और तेज-तर्रार दिखाई दे रही हैं। फिल्म में बादशाह का रैप भी सुनने को मिलेगा।

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 मार्च को पर्दे पर उतारी जाएगी। ऐक्शन सीन, कलरफुल सॉन्ग और  इमोशंस से भरपूर यह एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है। फ़िल्म में बद्रीनाथ के रूप में वरूण धवन और वैदेही त्रिवेदी का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं। ट्रेलर में दोनों ही देसी बोली के साथ-साथ उनका लुक भी देसी ही नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले वरूण और आलिया की जोड़ी को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में देखा जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad