नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कल शाम हजारों प्रशंसकों के साथ निर्देशक अनुराग बासु भी अपनी बेटी के साथ मौजूद थे जो बीबर के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि कोल्ड वाटर गायक तैयार नहीं था। बासु ने पीटीआई-भाषा को बताया, मुझे खुशी होती अगर वह सारे गाने लाइव गाते। उन्होंने सिर्फ चार गाने लाइव गाए। उनके स्तर के कलाकार को लाइव गाना चाहिए। वह तैयार नहीं थे।
समारोह में मौजूद एक अन्य प्रशंसक ने कहा, मैं कोल्डप्ले के कंसर्ट में भी शामिल हुआ था और मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर था। जस्टिन की परफॉरमेंस में ऊर्जा की कमी थी और उससे भी खराब यह कि वह अपने कई गानों पर सिर्फ होठ हिला रहे थे।
पुणे से यहां आकर कंसर्ट के लिए 36 हजार रुपये प्रति पास खर्च करने वाले एक दंपति ने कहा कि बीबर के इस कार्यक्रम में मजा किरकिरा हो गया। पति ने कहा, यह साफ दिख रहा था कि वह यह गाने नहीं गा रहा था। सोशल मीडिया पर भी इस कनाडाई गायक की काफी किरकिरी हो रही है। करीब डेढ़ घंटे तक बीबर स्टेज पर रहे और उन्हें देखने के लिए हजारों प्रशंसकों के साथ बड़ी संख्या में बॉलीवुड स्टार और उनके बच्चे भी जुटे थे।
एक आयोजक ने कहा कि अपने पर्पज वर्ल्ड टूर के एशियाई चरण के भाग के तौर पर भारत आए बीबर के बारे में माना जा रहा है कि वह देश से रवाना हो चुके हैं। पहले ऐसी थीं कि 23 वर्षीय गायक नई दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे। (एजेंसी)