Advertisement

शूटिंग के समय कंगना के ‌सिर में लगी तलवार, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कंगना रानाउत अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के समय ‌सिर में तलवार लगने से घायल हो गई हैं। कंगना को अस्पताल में भर्ती करा ‌दिया गया है।
शूटिंग के समय कंगना के ‌सिर में लगी तलवार, अस्पताल में भर्ती

दरअसल, ये हादसा हैदराबाद में उस दौरान हुआ जब कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के शूटपर थीं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना के सिर पर चोट लगी है और उन्हें अपोलो अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। उनके सिर पर 15 टांके लगे हैं और उन्हें कुछ दिन डॉक्टरों की देख-रेख में अस्पताल में ही रखा जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ शूटिंग कर रही थीं। ये एक एक्शन सीन था जिसमें दोनों तलवारबाजी कर रहे थे। शूटिंग के वक्त तलवार गलती से कंगना के सिर में जा लगी और उनके सिर से खून निकलने लगा।

गौरतलब है कि 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' देश की रीयल हिरोईन रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में इरफान खान और अली फजल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता कमल जैन हैं। फिल्म अगले साल 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad