Advertisement

पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर दी बधाई, मचा बवाल

अभिनेता ऋषि कपूर ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल करने पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर दी बधाई, मचा बवाल

अपने ट्विट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले दिग्गज अभिनेला ऋषि कपूर ने पाकिस्तान की इस जीत के बाद एक ट्वीट किया, जिस पर काफी बवाल भी शुरु हो गया है। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान आपको इस जीत के लिए बधाई, आपको भारत के नीले रंग के ड्रेस में देखकर अच्छा लगा, अब फाइनल में भारत से हार के लिए तैयार हो जाएं।

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="en" dir="ltr">Yessssss that&#39;s the Spirit

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad