यूनिवर्सल पिक्चर्स ने एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट अभिनीत फिल्म ‘बाइ द सी’ को अमेरिका में अंततः 13 नवंबर को प्रदर्शित करने की तैयारी कर ली है। खबर के अनुसार यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तारीख के आसपास प्रदर्शित होगी। इस तय तिथि पर फिल्म ‘बाइ द सी’ के साथ-साथ ‘रिंग्स’ और ‘द 33’ समेत कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।
इस फिल्म का निर्देशन जॉली ने खुद किया है इसलिए इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है। फिल्म में मेलानी लॉरेट, नील्स अरेस्टुप, मेलविल पोपॉड और रिचर्ड बोहरिंगर जैसे कलाकार भी है। यह 60 और 70 के दशक के रंगमंच और यूरोपीय सिनेमा से प्रेरित है।
फिल्म एक अमेरिकी लेखक की कहानी को रेखांकित करती है जो फ्रांस में 1970 के दशक में अपनी पत्नी के साथ एक शांतिपूर्ण और मनोहर समुद्रतट के पास स्थित एक रेजॉर्ट आता है। दंपति खराब शादीशुदा जिंदगी और मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं। जॉली ने निर्देशन के साथ इस फिल्म में अभिनय भी किया है। लेखक का पात्र ब्रेट पिट ने निभाया है जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में एंजेलिना खुद है।