Advertisement

कांस में उप्स मोमेंट का शिकार हुईं बेला हदीद

सुपर मॉडल बेला हदीद की ड्रेस एक बार फिर उन्हें धोखा दे गई। जब वे 70वें कांस फिल्म महोत्सव में भाग लेने पहुंची तो उन्होंने हल्की गुलाबी ड्रेस पहन रखी थी। जब वह रेड कार्पेट पर चल रहीं थी तभी उनकी गाउन ऐसी स्थिति में आई गई जिससे उनके अंतःवस्त्र दिखने लगे।
कांस में उप्स मोमेंट का शिकार हुईं बेला हदीद

ऐसा पहली बार तब हुआ जब वह फोटोग्राफरों को पोज दे रहीं थी। इस समय उनकी ड्रेस आगे से काफी खुल गई।। दूसरी बार जब वह  अभिनेत्री सुसन सारानडन को किस करने के लिए जा रहीं थी, तब फिर गड़बड़ी हो गई। इस बार फिर उनकी ड्रेस आगे से ऐसी स्थिति में आ गई जो उनके लिए शर्मनाक था। इतना होने के बाद भी वह उन्होंने स्थिति को संभाला और अपनी चिर परिचित स्टाइल में आगे बढ़ीं। उन्होंने गाउन को सहेजा और अपने पिता मोहम्मद के साथ तस्वीरें खिंचवाई। पिछले साल भी इसी तरह की घटना हुई थी। तब लोगों को यह भ्रम हो गया था कि उन्होंने अंदर कुछ पहन नहीं रखा है। (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad