भारतीय फिल्म संघ के महासचिव सुप्राण सेन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिष्ठित ऑस्कर समारोह में भारत की ओर से इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार की श्रेणी के लिए आधिकारिक प्रविष्टि मिली है।
इस वर्ष ऑस्कर में प्रविष्टि के लिए अभिनेता और फिल्म निर्माता अमोल पालेकर की अध्यक्षता वाली जूरी ने इस फिल्म का चयन किया है। ‘कोर्ट’ में एक निचली अदालत में चलने वाले एक मुकदमे की कहानी है जिसके फैसले पर शहर की आम जनता की उम्मीदें और सपने टिके हुए हैं। वर्ष 2014 में इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए चुना जा चुका है।