Advertisement

ऑस्कर में ‘कोर्ट’, फैसला चाहे जो हो

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता चिंतन्य तम्हान्हे की पहली निर्देशित मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को ऑस्कर के लिए चुना गया है। भारत की तरफ से इस 88वें एकेडमी पुरस्कार समारोह के लिए इस फिल्म को सोमवार को चुना गया।
ऑस्कर में ‘कोर्ट’, फैसला चाहे जो हो

भारतीय फिल्म संघ के महासचिव सुप्राण सेन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिष्ठित ऑस्कर समारोह में भारत की ओर से इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार की श्रेणी के लिए आधिकारिक प्रविष्टि मिली है।

इस वर्ष ऑस्कर में प्रविष्टि के लिए अभिनेता और फिल्म निर्माता अमोल पालेकर की अध्यक्षता वाली जूरी ने इस फिल्म का चयन किया है। ‘कोर्ट’ में एक निचली अदालत में चलने वाले एक मुकदमे की कहानी है जिसके फैसले पर शहर की आम जनता की उम्मीदें और सपने टिके हुए हैं। वर्ष 2014 में इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ ‌फीचर फिल्म के लिए चुना जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad