Advertisement

पेशावर के बच्चों की याद में वीडियो

पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता और संगीतकार अली ज़ाफ़र पेशावर सैनिक स्कूल में मारे गए बच्चों की याद में एक वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो वहां की पचास नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।
पेशावर के बच्चों की याद में वीडियो

इस वीडियो के जरिये अली जाफर पेशावर  के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए  को श्रद्धांजलि देंगे। सोलह दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए हमले में 141 लोगो की जान गई यी। उनमे से ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।  

इस वीडियो  उड़ेंगे उस आसमान में, रहेंगे ऐसे जहान में। जहा दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो। अली कहते है "में पूरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हूं की इस मुश्किल घडी में सभी को एक साथ आना चाहिए। मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य के और बढ़ाना चाहिए।

यह वीडियो गीत पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया जाएगा। इस गीत में क्रिकेटर शोएब अख्तर, ऐक्टर फवाद खान, हुमैमा मालिक, माहिरा खान के साथ सिंगर अली अज़मत और आर्टिस्ट असद अहमद और कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटी नजर आएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad