Advertisement

बांग्लादेश में भी इरफान के मुरीद

पीकू और लंच बॉक्स जैसी फिल्मों में दो बिलकुल विपरीत भूमिका कर चुके इरफान के नए प्रशंसकों में बांग्लादेश के नामी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी का नाम भी जुड़ गया है। इस फिल्म के आने से यह भी साबित होगा कि बांग्लादेश में बॉलीवुड या इसके कलाकारों का विरोध नहीं होता है।
बांग्लादेश में भी इरफान के मुरीद

इरफान खान की अदाकारी के मुरीद हो चुके बॉलीवुड को यह जान कर अच्छा लगेगा कि बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी एक दि्वीभाषी फिल्म निर्देशित कर रहे हैं, जिसे कोलकाता की एसके मूवीज और बांग्लादेश की जैज मल्टीमीडिया मिल कर प्रोड्यूस करेंगे।

 

 

नो बेड ऑफ रोजेज नाम की इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म में इरफान मुख्य भूमिका में होंगे। इसे मुस्तफा ने ही लिखा है। फिल्म में इरफान के साथ बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत इमरोज तिशा होंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad