Advertisement

न्यूयॉर्क में सम्मानित होंगे रत्नम

भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मणि रत्नम को न्यूयॉर्क का प्रतिष्ठित संग्रहालय विशेष सम्मान देगा। इस मौके पर रत्नम की तीन फिल्में रोजा, बॉम्बे और दिल से भी यहां दिखाई जाएगी।
न्यूयॉर्क में सम्मानित होंगे रत्नम

 

अगला महीना मणिरत्नम के लिए खास होगा। न्यूयॉर्क का संग्रहालय ने रत्नम को नयाब फिल्म निर्देशक बताते हुए कहा है कि वह नजाकत,  बेहद मनोरंजक, बौद्धिक और सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर आकर्षक फिल्में बनाने में माहिर हैं। उनके काम को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए उनकी तीनों ही प्रसिद्ध फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।

 

इस मौके पर पॉलिटिक्स एज स्पेक्टकल : द फिल्म्स ऑफ मणि रत्नम शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा और हर फिल्म दिखाए जाने के बाद फिल्म निर्देशक मणि रत्नम बातचीत में हिस्सा लेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad