देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट जारी है। 24 घंटे में कोविड-19 के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए, 29 हजार 621 लोग डिस्चार्ज हुए, 276 लोगों की मृत्यु हुई। देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में अभी सक्रिय मामले घटकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गई हैं। यह आंकड़ा 191 दिन बाद इतना कम देखने के मिला है।
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव केरल में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के कुल 26,041 मामलों में से 15,951 केरल में आए हैं। इस दौरान केरल में 165 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अभी राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हुई है। अच्छी खबर यह है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
कुल मामले: 3,36,78,786
कुल डिस्चार्ज: 3,29,31,972
कुल मृत्यु: 4,47,194
कुल सक्रिय मामले: 2,99,620
कुल वैक्सीनेशन अब तक: 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362)