Advertisement

बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमलों के विरोध में झारखंड में रैलियां निकाली गईं

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में...
बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमलों के विरोध में झारखंड में रैलियां निकाली गईं

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने झारखंड के धनबाद और गुमला शहरों में रैलियां निकालीं।

दास की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने और पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने का आग्रह किया।

धनबाद में हिंदू राष्ट्रीय समन्वय समिति (एचआरएसएस) ने प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें धनबाद इस्कॉन, बजरंग दल, भाजपा और अन्य संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

हाथों में तख्तियां लिए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने शहर के रणधीर वर्मा चौक तक मार्च निकाला और वहां लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन किया।

इस मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं और हिंदुओं के घरों और व्यवसायों को लूटा जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "मैं केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लग सके और वहां मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।"

गुमला में सरना सनातन धर्म के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने केदार बागान से सरकारी बस स्टैंड तक मौन रैली निकाली। उन्होंने गुमला के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad