Advertisement

मवेशी तस्करी मामला: तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई के सामने नहीं हुए पेश, ईमेल भेज मेडिकल जांच का दिया हवाला

तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ने सीबीआई को बताया है कि वह पशु तस्करी के एक मामले की जांच के...
मवेशी तस्करी मामला: तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई के सामने नहीं हुए पेश, ईमेल भेज मेडिकल जांच का दिया हवाला

तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ने सीबीआई को बताया है कि वह पशु तस्करी के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को उसके सामने पेश नहीं हो पाएंगे।

कहा जा रहा है कि टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने मेडिकल जांच के कारण केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताते हुए एक ईमेल भेजा था।

सूत्रों के अनुसार के सीबीआई अधिकारियों ने मंडल का ईमेल स्वीकार कर लिया है। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि टीएमसी नेता स्वास्थ्य जांच के लिए शहर के सरकारी एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल जा रहे हैं।

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष मंडल को सोमवार को पेश होने के लिए पांच अगस्त को तलब किया था। अपनी जांच के तहत केंद्रीय एजेंसी इससे पहले मंडल से दो बार पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई ने हाल ही में, इस मामले के सिलसिले में जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad