आगरा में 57 मुस्लिम परिवारों के करीब 250 सदस्यों को हिंदू बनाए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जगहों से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने लगा है। आगरा के बाद अलीगढ़ में करीब 500 परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जाएगा। अलीगढ़ धर्म जागरण समिति के सूत्रों के मुताबिक इस बार 25 दिसम्बर को माहेश्वरी इंटर कालेज के मैदान में धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। समारोह में गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के भी मौजूद रहने की खबर है। इसी तरह से धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम आगरा के देवी रोड इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय विभाग और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को 'पुरखों की घर वापसीÓ का नाम दिया गया था। जबरन धर्म परिवर्तन के पीडि़त लोगों ने बताया कि उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाने और जमीन का प्लाट देने का लालच दिया गया था और यह कहा कि सिर्फ एक फोटो खिंचवाना है। पीडि़तों के मुताबिक जहां उन्हे लाया गया, वहां हवन चल रहा था। उन्हे हवन-कुंड के पास बैठाया गया। ये लोग डर गए थे और इन्हें जबरन पूजा करने को कहा गया। डर के मारे उन्होने वैसा ही किया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई और जांच चल रही है। लेकिन सवाल यह है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का यह कौन सा तरीका है।
जबरन कराया जा धर्म परिवर्तन
आगरा में 57 मुस्लिम परिवारों के करीब 250 सदस्यों को हिंदू बनाए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जगहों से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने लगा है। आगरा के बाद अलीगढ़ में करीब 500 परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जाएगा।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement