अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार ने बेहद कम दाम का सैनिटरी नैपकिन लॉन्च किया। इसे ‘सुविधा’ नाम दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इन पैड्स को लॉन्च किया। एक पैड की कीमत मात्र ढाई रुपए है।
'सुविधा' पैड सौ फीसदी ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल होंगे। ये पैड्स प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजन स्टोर पर 28 मई से उपलब्ध होंगे।
100% oxo-biodegradable sanitary napkin 'Suvdiha' launched by Union Minister Ananth Kumar on #InternationalWomensDay. The napkins cost Rs 2.50 per pad. These will be available at Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana stores from 28th May. pic.twitter.com/18wtPoVN8w
— ANI (@ANI) March 8, 2018