दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के जवानों ने सांबा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
#Visuals from spot: 2 civilians & 2 CRPF personnel injured in grenade attack by terrorists on CRPF party in Tral's Batagund Village (visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/U0o5wGM1oB
— ANI (@ANI) February 3, 2018
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ दल पर आतंकियों ने त्राल के बेतागुंड इलाके में हमला किया। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आतंकियों की खोज के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
दूसरी ओर, एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने सीमा से लगते सांबा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को विफल कर दिया। अधिकारियों के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद चलाई गईं गोलियों ने वहां मौजूद लोगों को लौटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद से यहां कोई अन्य गतिविधि नहीं देखी गई है। दोनों ओर से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।