देश में गौरक्षकों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है जहां, गो तस्करी के शक में भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों रविवार को एक पिकअप वैन में गायों को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कथित गोरक्षकों ने रोक लिया। पिटाई के बाद पुलिस दोनों को पास के एक हॉस्पिटल ले गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाके में तनाव बना हुआ है, यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना जलपाईगुड़ी के बरहोरिया गांव के पास हुई। भीड़ ने तड़के उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा। इस दौरान अनवर हुसैन और हाफिजुल शेख की मौत हो गई। लोगों ने गायों को लेकर जा रहे पिकअप वैन में भी तोड़फोड़ की। इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
ये घटना ठीक प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद घटित हुई जिसमें उन्होंने किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। पीएम ने आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वाले, हिंसा की राह पर चलने वाले किसी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इसके पहले भी गाय चोरी के नाम पर तीन लोगों की पीटकर हत्या कर दी गई थी। जून महीने के आखिरी हफ्ते में राज्य के उत्तर दिनाजपुर ज़िले के सोनापुर ग्राम पंचायत के दुर्गापुर गांव में देर रात गांव वालों की सामूहिक पिटाई में तीन लोगों की मौत हो गई थी।