Advertisement

पीएम मोदी की कानपुर रैली में बवाल करने की साजिश में 5 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पार्टी ने निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में रैली के दौरान बवाल कराने की करने की साजिश रचने के आरोप में...
पीएम मोदी की कानपुर रैली में बवाल करने की साजिश में 5 सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पार्टी ने निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में रैली के दौरान बवाल कराने की करने की साजिश रचने के आरोप में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के 5 कार्यकर्ताओं को अरेस्‍ट किया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने इन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया हैं। ये सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की युवा ब्रिगेड से जुड़े हुए हैं, इस मामले में कार भी बरामद कर ली गई है।

एक प्राथमिकी के अनुसार, एक सपा कार्यकर्ता, जिसकी पहचान सचिन केसरवानी के रूप में हुई है, को गिरफ्तार किया गया है। सचिन केसरवानी समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में अंकुर पटेल, निकेश कुमार, शुकांत शर्मा और अभिषेक रावत शामिल हैं।

बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार को हुई थी, जब पीएम का काफिला गुजरने के बाद नौबस्ता थाना क्षेत्र के हमीरपुर जाने वाली सड़क पर पीएम का पुतला फूंककर भाजपा का झंडा लगी कार में तोड़फोड़ की गई थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad