दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग शाम करीब 5 बजे इमर्जेंसी वॉर्ड के पास टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी। बाद में आग पांचवीं मंजिल तक फैल गई। आग बुझाने में दमकल की 42 गाड़ियां लगी थीं और लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बीच में आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन वह दोबारा भड़क गई और ऊपर के मंजिलों को भी चपेट में ले ली।
इमरजेंसी वार्ड बंद
एहतियात के तौर पर फिलहाल एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकंड फ्लोर पर स्थित पीसी ब्लॉक में लगी। नजदीक के एबी विंग में भर्ती मरीजों को अस्थायी तौर पर दूसरे विंगों में शिफ्ट किया गया। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अरुण जेटली हैं भर्ती
इन दिनों भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली गंभीर हालत में एम्स में भर्ती हैं। वहां राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहा है। ऐसे में वहां आग लगने की घटना प्रशासन के लिए चुनौती मानी जा रही है।
आसपास के तमाम वार्ड में हजारों की संख्या में मरीज होते हैं, जो देश के कोने-कोने से आए होते हैं। जिस इमारत में आग लगी है वहां टीचिंग जैसे दूसरे कार्य होते हैं। आसपास की इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया।