बाबा रामदेव एनडीटीवी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं? एक पोर्टल ने इस बाबत खबर देने के साथ ही सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के एनडीटीवी को खरीदने को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है।
एक्सचेंज4मीडिया नाम की वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि घाटे में चल रही एनडीटवी कंपनी भविष्य में डिजिटल मीडिया पर फोकस करना चाहती है। वेबसाइट के मुताबिक एनडीटीवी को बेचने के लिए कंपनी ने कईं लोगों से संपर्क किया है। साथ ही बताया कि पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव से भी इस बाबत एनडीटीवी से जुड़े लोगों की बात चल रही है।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया में भी इस पर चर्चा शुरू हो गई है। उधर एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान और पातंजलि से जुड़े तिजारावाला ने ट्ववीट कर इस खबर का खंडन किया है।
Hello people, Ramdev is not buying NDTV. Thank you
— Nidhi Razdan (@RazdanNidhi) June 5, 2017
This is bogus, baseless and unwarranted news that @yogrishiramdev in preliminary talks to buy NDTV @Ach_Balkrishna https://t.co/jDhDXlwcNO
— tijarawala sk (@tijarawala) June 5, 2017