एहल्कॉन स्कूल के 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल में हुई छेड़छाड़ के बाद आत्महत्या मामले में विरोध गुरुवार को भी जारी है। आज सुबह से ही एहल्कॉन स्कूल के बाहर छात्रों के परिजनों का प्रदर्शन जारी है। लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बच्ची के लिए इंसाफ की मांग की। वहीं, बच्ची के पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
Delhi: Protest outside Ahlcon Public School in Mayur Vihar, Phase-I over suicide of a 15-year-old student, the deceased's parents were also present & demanded a CBI inquiry into the matter. pic.twitter.com/gHAQkxZva2
— ANI (@ANI) March 22, 2018
छात्रा के माता-पिता के अलावा और बच्चों के पैरेंट्स भी स्कूल के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथ में बैनर लिए परिवार वालों की मांग है कि स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाए।
क्या पुलिस किसी के दबाव में काम कर रही है- पिता
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बच्ची के पिता ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अब तक एक भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। पिता ने कहा, 'क्या पुलिस किसी के दवाब में है या फिर रिश्वत लेकर काम कर रही हैं।'
No arrests have been made yet. Do they think my daughter lied about harassment by teachers? Is the Police under pressure or did they take bribes? I want justice & a CBI probe to be done: Father of 15-year-old Ahlcon Public School student who committed suicide. pic.twitter.com/7PTCEMPTOy
— ANI (@ANI) March 22, 2018
एसपी सिटी ने कहा कि ज्यादातर स्टूडेंट्स गणित, विज्ञान और सोशल साइंस में फेल हुए थे। तो हम नहीं कह सकते हैं कि यदि वो जानबूझकर नाकाम रही थी या उसके सवालों के जवाब पासिंग मार्क्स के लायक नहीं थे। इसको लेकर कमेटी की टीम जांच कर रहे है। अभी भी टीम पूरी जांच में जुटी है।
Many students failed in Maths, Science & Social science, so we can't say if she was failed deliberately or her answers were not worth passing marks. Committee of experts will investigate it. Further probe is underway: SP City, Noida on Ahlcon Public School student's suicide pic.twitter.com/N4jYhy6Rny
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2018
एक सामान्य छात्रा थी- प्रिंसिपल
इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि छात्रा के सारे रिकॉर्ड्स देखने के बाद यह पता चलता है कि वह एक सामान्य छात्रा थी। उन्होंने कहा कि छात्रा एक बेहतरीन डांसर जरूर थी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी छात्रों को उनके रिपोर्ट कार्ड पीटीएम में दिए गए थे, लेकिन छात्रा के माता-पिता ने उसमें भी हिस्सा नहीं लिया था।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि बुधवार को मयूर विहार फेज-1 के एहल्कॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया था। पीड़ित छात्रा के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल और दो टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नोएडा सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने कहा, पैरेन्ट्स की तरफ से मिली शिकायत के बाद हमने दो आरोपी टीचर्स के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने, आपराधिक कृत्य और यौन उत्पीड़ने के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 506 और 354 के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं, इस मामले के मीडिया में आते ही नोएडा के SSP ने जांच अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। नोएडा सेक्टर 24 के एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि कॉन्स्टेबल क्लर्क निरपेंदर को गलत आईपीसी धाराओं के तहत केस दर्ज करने के चलते सस्पेंड किया गया है।
बहुत डरी हुई थी मेरी बेटी- पिता
पीड़ित छात्रा की पिता का कहना है कि उसे स्कूल के दो शिक्षक लगातार यौन उत्पीड़न कर रहे थे और परीक्षा में फेल होने की धमकी दी थी उसने हमें बताया कि SST के टीचर ने उसे गलत तरीके से छूआ था। क्योंकि मैं खुद भी एक टीचर हूं मैंने उसे कहा कि हो सकता है गलती से टीचर ने तुम्हें छूआ हो। लेकिन उसने कहा कि वो बहुत डरी हुई है वो परीक्षा में कितना भी अच्छा लिखेगी वो लोग उसे फेल कर देंगे। और आखिर में उसे SST में फेल ही कर दिया गया। जिसके बाद वो इतने दबाव में आ गई कि उसने जान दे दी।
School mourns her death & we are with the family. If I see her record she was an average student, not very good at studies but a great dancer. Students' marks are given at PTMs but her parents didn't attend any. She didn't fail,had to give re-test: Principal, Ahlcon Public School pic.twitter.com/cwR4ooBwNt
— ANI (@ANI) March 22, 2018