विमान यात्रियों को जल्द ही उड़ानों में वाईफाई सेवा मिल सकती है क्योंकि दूरसंचार आयोग ने इस बारे में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दूरसंचार आयोग के फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘भारतीय उड़ानों के यात्री मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे क्योंकि दूरसंचार आयोग ने भारतीय वायुक्षेत्र में डेटा और वॉयस सेवाओं को मंजूरी दे दी है।’ फाइनल ड्राफ्ट तीन महीने में अधिसूचित कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह तय करेंगे कि प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कार्यान्वयन हो क्योंकि सरकार विमान यात्रियों के लिए सेवाएं सुधारने और उनकी यात्रा को खुशनुमा व बाधामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेवाओं के लिए शुल्क तय करना संबंधित एयरलाइनों पर निर्भर करेगा। गृह मंत्रालय पहले ही प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है।
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) allowed the use of mobile phones for both voice and data services in the Indian airspace in domestic & International flights. They will be notifying the final draft which will take 3 months time: Civil Aviation Minister Suresh Prabhu pic.twitter.com/qb95iDgwG5
— ANI (@ANI) May 1, 2018
दूरसंचार विभाग ने पिछले साल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) से उड़ानों में डेटा और वॉयस सेवाएं मुहैया कराने के लिए लाइसेंस की शर्तें तथा तौर तरीके को लेकर सिफारिशें देने को कहा था।