Advertisement

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव, हाल में मिलने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी...
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव, हाल में मिलने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नाइक मोदी सरकार में तीसरे मंत्री हैं जो कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

नाइक ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने आज कोविड-19 परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोई तकलीफ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है।'' उन्होंने आगे कहा, ''जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।''

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।

अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

धर्मेंद्र प्रधान

गृह मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के दो दिन बाद यानी कि 4 अगस्त को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस वायरस की चपेट में आ गए थे। आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।'

अर्जुन राम मेघवाल

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच निगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूं। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

कई नामी हस्तियां कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव निकले थे। शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 40 वर्षीय बेटे यतींद्र सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्‍तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी का बीते दिनों कोरोना के चलते निधन हो गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad