रोडरेज के 34 साल पुराने मामले में पटियाला जेल में 1 साल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है! पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू को अच्छे आचरण के कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई फिलहाल टल गई है। सिद्धू की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने काफी तैयारियां पहले ही कर ली थीं। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में स्वागत के लिए पोस्ट चिपकाए गए थे।
सिद्धू के समर्थकों ने उनके ट्विटर हैंडल से एक रूट मैप भी शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि किन रास्तों से सिद्धू गुजरेंगे। इस ट्वीट में उनके समर्थकों ने लोगों से सिद्धू का स्वागत करने की अपील की थी. सिद्धू की रिहाई का फैसला टलने पर उनकी पत्नी डॉ. नवजोत ने दुख जताया है।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अब तक करीब 7 महीने की सजा काट चुके हैं. नियमों के मुताबिक बड़ी राहत के लिए सभी चीजें सिद्धू के पक्ष में हैं. पहले ही जेल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे आचरण के चलते कई कैदियों को रिहा करने की सिफारिश पंजाब सरकार को भेजी थी, उसमें सिद्धू का भी नाम था!