अपनी ही पार्टी को लेकर पिछले कई दिनों से अजीबो-गरीब बयान देने वाले हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार सैनी ने अब राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के संकेत दे दिए हैं। सैनी ने हरियाणा में भाजपा के 70 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के मिशन को लेकर सिर्फ सात सीटों पर सिमटने की भविष्यवाणी कर डाली है।
दरअसल हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने राज्य में होने वाले विधानसभा में बीजेपी की हार के संकेत दिए है। बीजेपी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 70 से ज्यादा सीटे हासिल करना चाहती है, लेकिन खुद उन्हीं की पार्टी के सांसद सैनी ने बीजेपी की जीत पर आशंका जाहिर कर दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुरुक्षेत्र से पार्टी सांसद सैनी का कहना है कि बीजेपी जो 70 से ज्यादा सीटें लाने के बारे में सोच रही है वह मात्र काल्पनिक है। सैनी ने कहा कि 70 में जो जीरो लगा है, वो एक्सट्रा जीरो है यानी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मात्र 7 सीटों पर ही सिमट जाएगी।
सांसद सैनी के मुताबिक, इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है और यह केवल आम जनता की भावना को दर्शाता है।
इस पहले भी दे चुकें हैं इस तरह का बयान
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी ही पार्टी को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी की है। इससे पहले सैनी ने 2019 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कहा था कि इन चुनावों में पार्टी के 90% उम्मीदवार हार जाएंगे।