Advertisement

केरल में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, जांच जारी

शुक्रवार शाम को केरल के कोझिकोड में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन का ब्लैक बॉक्स...
केरल में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, जांच जारी

शुक्रवार शाम को केरल के कोझिकोड में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन का ब्लैक बॉक्स शनिवार को मिला। यह विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 से ज्यादा लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। वहीं दोनों पाटलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई है।

ब्लैक बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि विमान के मलबे से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) बरामद कर लिया गया है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के लिए फ्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है। ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद विमान हादसे की असल वजहों का पता चल सकेगा। हादसे के वक्त पायलटों के बीच हुई बातचीत से जांच टीम जान पाएगी कि घटना के वक्त आखिर क्या हुआ था।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 'वंदे भारत मिशन' के तहत दुबई से कालीकट लौट रहा था। विमान में कुल 190 लोग थे। शुक्रवार शाम करीब 7:41 बजे लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर फिसल गया। कोझिकोड विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। 24 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 'टेबलटॉप रनवे, तेज बारिश': केंद्रीय मंत्री ने बताई केरल विमान हादसे की वजह, थोड़ी देर में पहुंचेंगे एयरपोर्ट

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज (शनिवार) दोपहर कोझिकोड पहुंचेंगे। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के डीजी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयर नेविगेशन सेवा के सदस्य कल हुई कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग को लेकर आज दिल्ली में बैठक करेंगे।

केरल विमान हादसे के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'शुक्रवार को दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। विमान हादसे से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। यात्रियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) हादसे की औपचारिक जांच करेगा।'

ये भी पढ़ें- केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले कैप्टन साठे भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट थे

 

हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि 'हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad