एयर इंडिया की दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट संख्या AI-020 में बम की धमकी वाली कॉल मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमकी एयर इंडिया के कॉल सेंटर को मिली। धमकी की कॉल मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया।
बम की सूचना वाली कॉल के बाद फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और प्लेन को खाली करवाया गया। बता दें कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और सुरक्षा जांच की जा रही है।
Bomb threat call received by Air India's call centre for their AI-020 Delhi-Kolkata flight. The flight is in Delhi, all passengers have de-boarded, security check underway. pic.twitter.com/chlDzDzpai
— ANI (@ANI) March 28, 2018