पिछले कई दिनों में त्रिपुरा, तमिलनाडु से लेकर पश्चिम बंगाल तक कई मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाएं सामने आईं। इसका सिलसिला तब शुरू हुआ जब त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिरा दी गई। इस पर सियासी नोक-झोंक चल रही है।
अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'इन सब घटनाओं की हमारी पार्टी निंदा करती है। हमारी पार्टी यूपी सहित पूरे देश में, खासकर दलितों में जन्मे हमारे महापुरुषों की मूर्तियों को सुरक्षित करने के लिए, उचित व्यवस्था करने के लिए केद्र सरकार और राज्य सरकारों से मांग करती है।'
Inn sab ghatnaon ki humaari party ninda karti hai.Humaari party UP sahit poore desh mein, khaaskar daliton mein janme humaare mahapurushon ki murtiyon ko surakhshit rakhne ke liye,uchit vyastha karne ke liye Kendra sarkar aur Rajya sarkaron se maang karti hai: BSP leader Mayawati pic.twitter.com/WTfGHyXp8m
— ANI (@ANI) March 8, 2018
मायावती ने आगे कहा, 'इस मामले में पीएम की बयानबाजी नहीं चलेगी बल्कि ऐसे तत्वों के खिलाफ इनको सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। अगर अब सरकार सख्ती दिखाती है तो आगे जाके किसी की हिम्मत नहीं होगी।'
Iss maamle mein PM ki bayaanbaazi nahi chalegi, balki aise tatvon ke khilaaf inko sakht kanooni karwayi karni chahiye.Aise logon ke khilaaf deshdroh ke tehet karwayi honi chahiye. Agar ab sarkaar sakhti dikhati hai toh aage jaake kisi ki himmat nahi hogi: BSP leader Mayawati pic.twitter.com/Iys8CVDz2E
— ANI (@ANI) March 8, 2018
बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद कई जगह हिंसा की बात सामने आई थी। इस दौरान त्रिपुरा में दो जगह लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी, इसके बाद तमिलनाडु में पेरियार, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उत्तर प्रदेश के मेरठ में भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया था।
बीजेपी ने की आलोचना
कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी शांतनु वसु ने कहा है कि इस तरह की घटना निंदनीय है। वसु ने राज्य सरकार से इस मामले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हें सबक मिल सके।
PM मोदी जता चुके हैं नाराजगी
हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जता चुके हैं। बुधवार को खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकार की घटनाओं से काफी आहत हैं।
मामले पर गृह मंत्रालय का बयान
गृह मंत्रालय ने देश में जगह-जगह तोड़ी जा रही मूर्तियों की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए राज्य सरकारों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।