Advertisement

CISCE ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी; जाने कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास

सीआईएससीई ने रविवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे क्रमश: 98.94 प्रतिशत और 96.93 प्रतिशत छात्रों के साथ घोषित...
CISCE ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी; जाने कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास

सीआईएससीई ने रविवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे क्रमश: 98.94 प्रतिशत और 96.93 प्रतिशत छात्रों के साथ घोषित किए। दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आईसीएसई (कक्षा 10वीं) में 99.21 फीसदी लड़कियां और 98.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। वहीं आईएससी (कक्षा 12वीं) में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए हैं।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के सचिव गेरी अराथून ने कहा कि कक्षा 10 (ICSE) की परीक्षा 63 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 21 भारतीय, 14 विदेशी और दो शास्त्रीय भाषाएँ थीं। उन्होंने कहा, "12वीं कक्षा (आईएससी) की परीक्षा 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 12 भारतीय भाषाएं थीं और तीन विदेशी भाषाएं थीं और एक शास्त्रीय भाषा थी।"

लड़कियों ने दोनों परीक्षाओं में लड़कों को पीछे छोड़ दिया, जिसमें कक्षा 10 में नौ छात्रों और पांच ने कक्षा 12 में पहली रैंक हासिल की। 10वीं कक्षा में, नौ छात्रों ने 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष रैंक साझा की। वे हैं रुशील कुमार, अनन्या कार्तिक, श्रेया उपाध्याय, अद्वय सरदेसाई, यश मनीष भसीन, तनय सुशील शाह, हिया सांघवी, अविशी सिंह और संबित मुखोपाध्याय। 12वीं कक्षा में पांच छात्रों ने 99.75 प्रतिशत के साथ पहली रैंक साझा की। वे हैं रिया अग्रवाल, इप्शिता भट्टाचार्य, मोहम्मद आर्यन तारिक, सुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता।  आईसीएसई और आईएससी बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित किए गए थे। इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad