Advertisement

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश को बधाई दी और कहा बालिकाओं के खिलाफ भेदभाव को नकारना और उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करना अपरिहार्य है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा,  राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता से हमें गौरवान्वित किया है।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, आईए हम लिंग पर आधारित पुरानी मान्यताओं को तोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करें और संवेदनशीलता के साथ ही समानता को भी बढ़ावा दें।

इस वर्ष ओलंपिक और पैरालिंपिक में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन रहा है और भारतीय सेना में भी बेटियां पहली बार लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल की गईं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad