Advertisement

कर्नाटक चुनाव में रोचक मोड़, कांग्रेस ने जेडीएस को दिया समर्थन

कर्नाटक चुनाव नतीजों में रोचक मोड़ आता दिख रहा है। रुझानों में फिलहाल बीजेपी 106 के आस-पास अटकती दिख रही...
कर्नाटक चुनाव में रोचक मोड़, कांग्रेस ने जेडीएस को दिया समर्थन

कर्नाटक चुनाव नतीजों में रोचक मोड़ आता दिख रहा है। रुझानों में फिलहाल बीजेपी 106 के आस-पास अटकती दिख रही है, ऐसे में उसे दूसरे दल की जरूरत पड़ सकती है। जेडीएस वहां किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है इसलिए उसके साथ ताल-मेल बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

कांग्रेस ने इसके लिए अपना दांव चल दिया है। बीजेपी को रोकने के लिए बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने की बात कही है। साथ ही मुख्यमंत्री सिद्दारमैया 4 बजे गवर्नर से मुलाकात करने वाले हैं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हमने देवेगौड़ा जी और कुमारस्वामी जी के साथ फोन पर बात की है। उन्होंने हमारा ऑफर स्वीकार कर लिया है। उम्मीद है हम साथ होंगे।'

वहीं, कांग्रेस के प्रस्ताव पर जेडीएस नेता दानिश अली ने कहा, जेडीएस ने हमेशा कहा है कि कुमारस्वामी सीएम होंगे। हम भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।  कांग्रेस ने हमें प्रस्ताव दिया, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है। हम एक साथ साढ़े पांच बजे के बाद गवर्नर से मिलेंगे।'

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">JD(S) had always maintained that HD Kumaraswamy will be CM. As per results, we&#39;re doing everything to keep BJP out of power. Congress has extended its support, we have accepted it. We will jointly go to meet Governor after 5.30 pm today: Danish Ali, JD(S) <a href="https://twitter.com/hashtag/KarnatakaElections2018?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KarnatakaElections2018</a> <a href="https://t.co/qCfgOhGM9t">pic.twitter.com/qCfgOhGM9t</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/996330925909725184?ref_src=twsrc%5Etfw">May 15, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बता दें कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत बेंगलुरू में कैंप किए हुए हैं। गुलाम नबी आजाद ने आज काउंटिंग शुरू होते ही देवगौड़ा से मुलाकात की थी।

वहीं, कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा ने कहा, ‘हम जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं। हम निर्णय के आगे सिर झुकाते हैं। हमारे पास सरकार बनाने के लिए नंबर नहीं हैं। कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया है।‘

दरअसल, कर्नाटक चुनाव के नतीजे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। कांग्रेस और जीडीएस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करती दिख रही है। 2.13 मिनट नतीजे के हिसाब से कांग्रेस 73, जेडीएस 40 और बीजेपी 106 सीटों पर आगे है। आपको बता दें कि कर्नाटक में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है।

हालांकि कांग्रेस का ये दांव बीजेपी को रोकने में कितना कामयाब होगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। बीजेपी सरकार बनाने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad