देश की राजधानी दिल्ली के सबसे इलाकों में से एक लोधी एस्टेट में स्थित एक कोठी में तैनात सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार ली। इस फायरिंग में दोनों की मौत हो गई।
दरअसल, यह घटना शुक्रवार रात की है। सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने कहासुनी होने के बाद अपने से सीनियर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
सीआरपीएफ ने बयान में बताया कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि 122वीं बटालियन के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ सिंह को बहस होने पर गोली मार दी। बाद में करनैल सिंह ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
यह वाकया दिल्ली में तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नंबर 61 में हुआ। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने को इसकी सूचना मिली। पुलिस टीम जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी और दोनों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इससे गुस्साए सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार ली। अब पुलिस कोठी में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर क्या कारण थे, जिनके चलते सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया।