अपनी ही शिष्या से रेप केस में फंसे शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज की गिरफ्तारी को लेकर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? कोर्ट ने डीसीपी से कहा है कि वे खुद मामले की जांच रिपोर्ट पर नजर रखेंगे और हर हफ्ते स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई होगी।
वहीं, मंगलवार को दाती महाराज को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को तीसरी बार दाती महाराज से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने दाती मदन लाल के मामले में सोमवार को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी। पुलिस ने कहा कि मदन लाल से पूछताछ जारी है और मामले का खुलासा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दाती महाराज के आश्रम से जुड़े तीन व्यक्तियों- नवीन गुप्ता, सचिन जैन और शक्ति से पूछताछ की थी। दाती महाराज ने पिछली बार पूछताछ के दौरान तीनों का नाम लिया था।
छह जून को मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली युवती ने दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुरबेरी थाने में दाती महाराज और उसके तीन भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित युवती का आरोप है कि दाती महाराज ने राजस्थान के पाली स्थित अपने आश्रम में चरण सेवा के नाम पर उसका यौन शोषण किया। वह उस पर पेशाब पीने तक का दबाव बनाता था। क्राइम ब्रांच उसके आरोपों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के सभी प्रयास कर रही है। आरोपों की प्रमाणिकता और आरोपितों द्वारा बेगुनाही के दावों की जांच की जा रही है।