Advertisement

ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क का ट्वीट, 'पंछी आजाद हो गया'

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है। अपने पहले ही फैसले में...
ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क का ट्वीट, 'पंछी आजाद हो गया'

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है। अपने पहले ही फैसले में उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे समेत करीब चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया। इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के बाद एलन मस्क ने अब एक ट्वीट भी किया है।

सीईओ पराग अग्रवाल को निकालने के ठीक बाद एलन मस्क का ट्वीट सामने आया। उन्होंने चार शब्द लिखे और सबकुछ साफ कर दिया। मस्क ने लिखा, "पक्षी आजाद हो गया।"

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">the bird is freed</p>&mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1585841080431321088?ref_src=twsrc%5Etfw">October 28, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इससे पहले मस्क ने गुरुवार को कहा था कि वह ट्विटर को 'अधिक मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए खरीद रहे हैं, जिससे मैं प्यार करता हूं।'

बता दें कि जिन ट्विटर अधिकारियों को बर्खास्त किया गया उनमें अग्रवाल, गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट शामिल हैं।

गौरतलब है कि पराग अग्रवाल ने बीते नवंबर में सीईओ की भूमिका में कदम रखा था, जब सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा दे दिया था। पराग लगभग एक दशक तक ट्विटर में थे। वहीं मस्क के आने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि अब अग्रवाल को ट्विटर से निकाला जा सकता है। मस्क ने सौदे के बारे में एक शुरुआती फाइलिंग में कहा, "मुझे प्रबंधन पर भरोसा नहीं है और दोनों अधिकारियों ने कुछ सार्वजनिक स्वाइप का आदान-प्रदान किया।

मस्क ने एक समय इस सौदे से पीछे हटने की कोशिश की, लेकिन इस महीने इसे वापस लेने की कोशिश करने के लिए कानूनी चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे फिर से प्रतिबद्ध किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad