कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की मंजूरी मिल गई है। उन्हें दिल्ली के बुराड़ी इलाके में निरंकारी समागम मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है। किसानों का एक गुट इस बात पर अड़ा है कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर पंजाब के किसानों की मीटिंग जारी है। मीटिंग में ये तय किया जा रहा है कि किसान बॉर्डर से विरोध प्रदर्शन करेंगे या बुराड़ी जाकर प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा बनाया हुआ है, जो किसान दिल्ली में घुस गए थे और रामलीला मैदान पहुंचने की कोशिश कर रहे थे उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बुराड़ी के निरंकारी मैदान में लाकर छोड़ दिया। बुराड़ी के निरंकारी मैदान में पुलिस और सीआईएसएफ का पहरा तैनात किया गया है।
गुरुवार को किसानों का जत्था पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने बल प्रयोग किए। वहीं, सर्द मौसम में भी इन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी की बौछार की गई। किसान नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और वो दिल्ली आ रहे हैं। आखिरकार किसानों के आगे पुलिस-सरकार को झुकना पड़ा है।