अपने घर जाने की कोशिश करते प्रवासी मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसों का अंत होना नहीं दिख रहा है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के पलटने से पांच श्रमिकों के मरने और 11 अन्य के घायल होने की खबर है। ये श्रमिक तेलंगाना के हैदराबाद से आगरा जा रहे थे। इस ट्रक में आम लदे थे।
ट्रक में सवार थे 18 लोग
नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि ट्रक में कुल 18 लोग थे। इनमें दो ड्राइवर और एक कंडक्टर शामिल थे। 18 में से पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो गंभीर घायलों को जबलपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। एक डॉक्टर ने बताया कि जबलपुर रेफर किए गए एक घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों इन लोगों का कोरोना टेस्ट भी कर रहे हैं।
दो दिन पहले ट्रेन ने कुचल दिया था
यह घटना महज दो दिन पहले एक अन्य हादसे के बाद सामने आई है। दो दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन से कुचलकर 15 लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों को मालगाड़ी ने रात के अंधेरे में उस समय कुचल दिया जब वे थक जाने के कारण रेलवे ट्रैक पर ही बैठ गए और फिर गहरी नींद में चले गए।